भूत बनकर शख्स ने किया प्रैंक, वीडियो देख सिट्टी-पिट्टी हो जाएगी गुम!
Nov 25, 2022, 22:35 PM IST
सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स आराम से रात के समय चादर ओढ़कर सो रहा है कि तभी वहां एक शख्स भूत बनकर उसकी चादर खींचने लगता है. इससे शख्स की नींद खुलती है और भूत को सामने देखकर वो बुरी तरह से घबरा जाता है.