चाकू लेकर किसको मारने भाग रहा चूहा, देखिए मजेदार वायरल वीडियो
Sep 11, 2022, 00:00 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चूहा फर्श पर गिरा चाकू अपने मुंह से उठाता है और उसे लेकर तेजी से भागने लगता है. ऐसा लग रहा जैसे वह कोई फल या सब्जी काटने के लिए चाकू ले जा रहा है. हालांकि कुछ लोग मजाक में ये भी कह रहे हैं कि वह गुस्से में है और बिल्ली को ढूंढ रहा है.