टीचर्स डे पर गुरुजी को खुश कर रहा था, `आशीर्वाद` हुआ वायरल!
Sep 07, 2022, 07:55 AM IST
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में सभी छात्र बड़े ही मजे के साथ शिक्षक दिवस मना रहे हैं. ऐसे में उत्साह में आकर एक छात्र अपने शिक्षक के ऊपर स्नो स्प्रे लगा देता है. गुस्से में आकर गुरुजी छात्र की धुनाई कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.