जबरदस्त ठुमके, वो आंखों के इशारे, दिल में उतर गया सपना चौधरी का डांस
Aug 05, 2022, 23:35 PM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस वीडियो में जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. गाना 'पनघट दूर सै बड़ा' पर सपना ने वो बिंदास अंदाज दिखाया जिस पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं. ये वीडियो और सपना की अदाओं को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.