सांपों के सामने बीन बजा रहा शख्स, मिला नायाब सरप्राइज!
Sep 17, 2022, 00:15 AM IST
इस वायरल वीडियो में एक शख्स बिना डरे सांपों के सामने खुद को निडर दिखाते हुए बीन बजाते हुए वीडियो शूट करवाने लगता है. तभी इस दौरान ऐसा होता है कि उसके होश फाख्ता हो जाते हैं और वह डर के मारे भागने लगता है. दरअसल शख्स का दोस्त उसके पीछे से आकर उसके गले में एक तार को रख देता है. अचानक गले में किसी चीज के आने पर वह शख्स उसे सांप समझ बैठता है और वो पूरी स्पीड से कूद कर भागते देखा जाता है.