अंधेरे में खाली सड़क पर कपल कर रहा था मस्ती वाला डांस, अचानक हुआ ये काम!
Sep 09, 2022, 01:10 AM IST
ये वायरल वीडियो एक छत से शूट किया गया लग रहा है. वीडियो में एक कपल को स्ट्रीट लाइट के नीचे एक खाली सड़क पर नाचते हुए दिखाया गया है, इस बात से अनजान कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है. हालांकि लड़का-लड़की की पहचान तो नहीं हो पाई है, डांस स्टेप्स सिंक्रनाइज़ और अच्छी तरह से कोरियोग्राफ की गए लगते हैं.