भारतीय महिलाओं को टेक्सास की महिला ने धमकाया, नस्लवाद की जीती जागती मिसाल!
Aug 26, 2022, 22:25 PM IST
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें टेक्सास के प्लानो में सिक्सटी वाइन रेस्तरां के बाहर एक महिला को रेस्तरां की पार्किंग में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. ये महिला वहां खड़ी दूसरी महिलाओं से "भारत वापस जाने" के लिए कहती है. वो दावा करती है कि वो मैक्सिकन अमेरिकी है. उसका कहना है कि इन चार महिलाओं का समूह अमेरिकी नहीं है. वहीं दूसरे खेमे की महिलाओं में से एक ने पलटवार में कहा कि "यदि आप मैक्सिकन हैं तो आप मेक्सिको वापस क्यों नहीं जाते?" हालांकि इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में कैद रही महिला पर वो महिला भड़क जाती है और दूसरी भारतीय अमेरिकी महिलाओं पर वार भी करती है. इतना ही नहीं उस पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.