ट्रक के गुजरते ही अचानक सड़क बीच में से टूटी, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
Aug 16, 2022, 19:50 PM IST
इस वायरल वीडियो में देखें कैसे एक ट्रक के गुजरते ही अचानक सड़क बीच में से टूट जाती है. वो तो गनीमत रहती है कि ट्रक आगे गुजर जाता है और पीछे आ रही गाड़ियां पीछे ही रुक जाती हैं. अगर गाड़ी वाले का ध्यान गड्ढे पर नहीं गया होता तो शायद एक गंभीर हादसा हो जाता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पहले से ही थोड़ी धंसी हुई थी.