अभी तक देखी सांप-नेवले की लड़ाई, अब Viral हो रही सांप-बिल्ली की जंग
Oct 28, 2022, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया पर सांप और बिल्ली की लड़ाई की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक बिल्ली सांप से भिडती नजर आ रही है वहीं दूसरी बिल्ली पास में खड़ी है। सांप कई बार बिल्ली को डसने की कोशिश करता है लेकिन बिल्ली बड़ी चतुराई से सांप के प्रहार से बच जाती है और पलटकर कई हमले करती है