नहाने जा रही थी महिला, बाथटब में इस जीव को देख होश उड़ गए
Sep 09, 2022, 23:15 PM IST
इस वायरल वीडियो में एक बाथरूम दिख रहा है और यहां एक अजगर भी आपको दिखेगा. बताया जा रहा है कि थाईलैंड की एक महिला जब अपने बेडरूम के बाथरूम में गई, तो उसने एक 12 फीट लंबे इस अजगर को देखा. अजगर बाथटब से नीचे की तरफ आ रहा था और महिला की पालतू बिल्लियों को खाने की कोशिश कर रहा था. ये देखकर महिला ने तुरंत स्थानीय वन विभाग टीम को जानकारी दी, जिसके बाद काफी कोशिशों से इस अजगर को पकड़ा जा सका.