ATM से निकला `चूरन वाला नोट`, सोशल मीडिया पर वायरल 200 रुपये के नकली करेंसी
Oct 26, 2022, 20:30 PM IST
यूपी के अमेठी में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. दरअसल यहां एक एटीएम ने निकासी पर नकली मुद्रा निकालना शुरू कर दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब दिवाली की खरीदारी के लिए लोग एटीएम से कैश निकालने गए. घटना के एक ऐसे ही वीडियो में देखिए वैसे तो ये नोट, 200 रुपये के नोट जैसा दिख रहा है, लेकिन गौर करें तो फर्क दिखेगा. इन नोटों पर 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' और 'फुल ऑफ फन' जैसे वाक्यांश (phrase) लिखे गए थे.