बिल्डर ने बनाया ऐसा फ्लैट, जहां दिख रहा पानी ही पानी!
Oct 01, 2022, 00:05 AM IST
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फव्वारे की तरह फ्लैट की छत से पानी निकल रहा है. यह देखकर निवासी दंग रह गए. जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी के टावर-9 के तीन फ्लैटों की दीवारों से अचानक पानी निकलना शुरू हो गया. जैसे ही लोगों को लगा कि पानी गिर रहा है, फ्लैट निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना मेंटनेंस टीम को दी. हालांकि, ज्यादा पानी गिरने के कारण इलेक्ट्रॉनिक व अन्य कीमती सामान खराब हो गया. इस पूरे मामले पर रहवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने स्प्रिंक्लर नहीं लगाए हुए थे.