बीच सड़क पर शख्स छीन रहा था पर्स, आगे का हाल देख बैठ जाएगा दिल!
Oct 01, 2022, 23:25 PM IST
इस वायरल वीडियो में एक लड़की के हाथ में कुछ सामान है और वो तेज़ी से आगे की तरफ बढ़ रही है. तभी पीछे से पीले रंग की जैकेट पहने एक लड़के की एंट्री होती है. वो तेज़ी से लड़की की तरफ बढ़ता है. वहीं एक कुत्ता भी खड़ा है. इस बीच जैसे ही वो लड़का, लड़की का सामान छीनने की कोशिश करता है. कुत्ता तुरंत उस झपटमार पर हमला कर देता है. लड़के ने डर के मारे वहीं सामान छोड़ा और वो भागने लगा. वहीं कुत्ते ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी.