स्काईसर्फर ने लगाया ऐसा हेलीकॉप्टर स्पिन, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर
Aug 25, 2022, 23:25 PM IST
अमेरिका के एक स्काईसर्फर कीथ एडवर्ड स्नाइडर ने स्काईसर्फिंग करते हुए सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर स्पिन करने का अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. स्नाइडर पहले, लगभग 160 हेलीकॉप्टर स्पिन करने में कामयाब रहे थे. अब, 4 जुलाई, 2022 को स्नाइडर 175 हेलीकॉप्टर स्पिन करने में कामयाब रहे, क्योंकि उन्होंने वर्जीनिया में स्काई-सर्फ़ किया था. उनके रिकॉर्ड का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. ये क्लिप देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा, ये स्काईसर्फर इतनी तेजी से स्पिन करते हैं, जो हैरत में डाल देता है.