Viral Video: लड़कियों की ऐसी हुई फाइट, स्टूडेंट्स बजा रहे तालियां!
Oct 12, 2022, 23:05 PM IST
ये वायरल वीडियो एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंटीन का बताया जा रहा है. जहां कई सारे स्टूडेंट्स बैठे दिख रहे हैं. इस बीच दो लड़कियां ऐसे भी हैं जो खड़ी थीं, तभी उजले रंग के कपड़ों में एक लड़की आती है और कुछ बातचीत करती है. इस पर सामने खड़ी लड़की ने ओवर रिएक्ट कर दिया. तभी सामने वाली लड़की ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. फिर तो मामला हाथ से ऐसा निकला कि एक के बाद एक थप्पड़ बरसने लगे.