सड़क पर देखते-देखते लड़के ने बना डाला ऐसा डिजाइन, खा जाएंगे धोखा!
Aug 23, 2022, 23:30 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर कुछ बनाने के लिए सर्कल बनाता है. वो एक गिलास जैसी आकृति बनाता है. इसके बाद आगे वो इसको अलग तरह से बना देता है. वीडियो शुरू से देखने पर किसी को यकीन नहीं हो सकता कि वो क्या बनाने वाले है. लेकिन पूरी डिजाइन बनने के बाद तो हर कोई हैरान रह गया.