रो रहा था शख्स, चिंपैंजी आया और किया ये अनोखा काम!
Sep 02, 2022, 01:30 AM IST
वायर वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिंपैंजी रोने का नाटक कर रहे एक शख्स को चुप करा रहा है. दिल छू लेने वाले दृश्य में चिंपैंजी को शख्स के पास जाते हुए, फिर उसकी पीठ पर चढ़ते हुए और उसके कंधे को थपथपाते हुए देखा जा सकता है. जब शख्स इसके बाद भी परेशान दिखता है तो चिंपैंजी उसके सामने की तरफ आकर उसे गले लगा लेता है.