ट्रेडमिल पर ये डांस देख रह जाएंगे हैरान, लड़के का `ये जो तेरी पायलों की छन-छन है` वायरल
Aug 27, 2022, 23:25 PM IST
इन दिनों बॉलीवुड के एक गाने 'ये जो तेरी पायलों की छन-छन है' पर गजब का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये डांस बेहद इंट्रेस्टिंग है क्योंकि ये किसी स्टेज पर नहीं बल्कि जिम में ट्रेडमिल पर किया जा रहा है. इस बंदे का स्टाइल और डांस का अंदाज बहुत ही कमाल का है.