इस छोटी बच्ची की देशभक्ति हैरान कर देगी, देखें क्या गा रही?
Aug 26, 2022, 22:40 PM IST
बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में ये बच्ची नोएडा की रहने वाली है. 3 साल की पीहू जन गण मन गाती हुई सुनाई दे रही है. पीहू को पूरा राष्ट्रगान याद है और देखिए कितनी सरलता से वह जन गण मन सुना रही है. न सिर्फ पीहू की मासूमियत बल्कि उसका छोटी सी उम्र में राष्ट्रगान को अच्छे से याद करके सुना पाना भी दिल जीत लेने वाला है.