दिन दहाड़े चोरी कर रहे बाइक सवार को मिला वो सबक, देख रही दुनिया!
Sep 02, 2022, 23:35 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बाइक पर दो शख्स आते हैं और सड़क किनारे जा रहे एक युवक और युवती को हथियार दिखा कर लूटने की कोशिश करते हैं. दरअसल दिन-दहाड़े हो रही इस लूट को देख जहां हर कोई चौंक जाता है, वहीं हथियार देखकर दोनों युवक और युवती अपने हाथ खड़े कर देते हैं और सामान नीचे फेंक देते हैं. इसी दौरान सड़क पर दूसरी ओर से आ रही गाड़ी का ड्राइवर यह सब देख लेता है और गाड़ी उन चोरों की ओर दौड़ा देता है.