पंछी के शिकार के लिए घात लगाकर बैठी थी, अचानक हो गया ये कांड!
Sep 09, 2022, 01:25 AM IST
वायरल हो रही नई वीडियो में एक बिल्ली अपने सामने सड़क पर दिख रहे पक्षी पर घात लगाए बैठी है. तो वहीं इसी दौरान पक्षी भी धीरे-धीरे उस बिल्ली के पास आता रहता है. आखिर में जब पक्षी उस बिल्ली के काफी ज्यादा पास होता है तो लगता है आ गई उसकी मौत, लेकिन ये क्या अगले ही पल उल्टा पक्षी को अपने पास देख बिल्ली ही वहां से फरार हो जाती है.