एक लड़के ने बजाई `पसूरी` की धुन, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
Oct 05, 2022, 13:20 PM IST
आपने कोक स्टूडियो सीजन 14 का ट्रैक पसूरी सुना होगा, जो दुनिया भर में धूम मचा रहा है. कुछ इसी धुन पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कॉलेज के छात्र को एक शास्त्रीय भारतीय संगीत वाद्ययंत्र पर पसूरी बजाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस पेशकश को खूब सराहा जा रहा है.