पहली बार आतिशबाजी देख मुग्ध हो गई बच्ची, ये क्यूट वीडियो आपका दिन बना देगा!
Aug 19, 2022, 01:55 AM IST
बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में 11 महीने की एक बच्ची पहली बार आतिशबाजी को देख हैरान रह जाती है. उसके चेहरे पर हैरानी और खुशी के भाव एक साथ नजर आते हैं. बच्ची के रिएक्शन को देखकर यूजर्स इतने खुश हुए की बोल उठे- ये पटाखे तो अच्छे हैं. पटाखों के जरिए हवा में टिमटिमाती रौशनी उसे इतनी रास आ रही थी की वो चेहरे पर खुशी और हैरानी के भाव के साथ उन्हें एकटक निहार रही थी. हालांकि आतिशबाजी अपने साथ खूबसूरती तो लाती है लेकिन उसके साथ होने वाली तेज आवाज बच्चों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होती. उससे बच्चे डर भी जाते हैं. इस बात का ख्याल उस शख्स ने बखूबी रखा जिसकी गोद में बच्ची बैठी थी. बच्चे को गोद में लिए पिता ने अपने दोनों हाथ से बच्ची के कान को कसकर बंद कर रखा था ताकि तेज आवाज उसे प्रभावित न करें.