बच्चे को इंजेक्शन लगाने की ये ट्रिक डॉक्टर जरूर आजमाएं, वायरल हो रहा वीडियो
Nov 01, 2022, 23:25 PM IST
वीडियो में बच्चे को इंजेक्शन लगाने से पहले डॉक्टर ने इतनी कमाल की ट्रिक अपनाई की रोने के बजाय हंसते हंसते सुई लगवाता दिखाई दिया. वीडियो अमेरिका के पीडियाट्रिशियन डॉ. विलियम एम. गेरबा का है. जो बच्चों को अपनी बातों और ट्रिक से ऐसा हंसाते और गुदगुदाते हैं कि बच्चे दर्द भूल जाते हैं.