दिव्यांग मालिक के लिए पालतू कुत्ते ने किया वो काम, इंटरनेट पर बन गया `हीरो`
Aug 19, 2022, 23:40 PM IST
वीडियो में कुत्ते की वफादारी ही नहीं समझदारी के भी आप कायल होने वाले हैं. वीडियो में दिखाया जाता है कि दिव्यांग मालिक का पालतू कुत्ता उसे बाहर घुमाने ले आया है. सिग्नल पर ग्रीन लाइट को देख पालतू कुत्ता मालिक की व्हीलचेयर को रोक देता है.