बच्चे ने ले लिए टर्किश आइसक्रीम वाले के मजे, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी!
Sep 02, 2022, 23:40 PM IST
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टर्किश आइसक्रीम वाला अपनी छड़ी में आइसक्रीम का कोन लगाकर बच्चे की तरफ बढ़ाता तभी बच्चा कोन न पकड़ने की जगह सीधे उसकी छड़ी ही पकड लेता है. इसके बाद वह उससे छड़ी छीनने लगता है. इस दौरान वह आइसक्रीम वाले के हाथ पर पंच मारता हुआ भी दिखाई देता है. बच्चा जब छड़ी छीनने में कामयाब नहीं होता है तो वो छड़ी से आइसक्रीम की कोन निकालता है और खाते हुए आगे चला जाता है.