मेरा दिल ये पुकारे...पर शख्स ने की पाकिस्तानी लड़की की नकल, देखें गजब डांस!
Nov 22, 2022, 23:00 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये अरसलान खान नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अरसलान मुंबई से हैं, उनको लता मंगेशकर के 'मेरा दिल ये पुकारे आ जा' पर वायरल परफॉर्मेंस को फिर से करते हुए देखा जा सकता है और उन्होंने इसे पूरी तरह से कॉपी किया. उनको आप आयशा नाम की पाकिस्तानी लड़की की पूरी तरह से नकल कर थिरकते हुए देख सकते हैं.