एक पेंच लगाते ही बना डाली सीढ़ियां, शख्स का वीडियो ट्रेंड हुआ
Sep 15, 2022, 10:00 AM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स महज अपने एक हाथ से पूरी की पूरी सीढ़ी खड़ी कर देता है और देखने वाले सिर्फ आश्चर्य से देखते रह जाते हैं. देखें कैसे वीडियो में शख्स बड़े ही आराम से छत पर जाने के लिए आता है. वो दीवार पर बनी एक डिज़ाइन की ओर जाता है और नीचे की तरफ कुछ गेट की तरह खोलने लगता है. जैसे ही वो अपना काम खत्म करता है, हमारे सामने एक पूरी की पूरी सीढ़ी आ जाती है.