परेशान शख्स के लिए बंदर का ये काम, लोग कहने लगे वाह क्या बात!
Aug 11, 2022, 23:00 PM IST
शर्ट और शॉर्ट्स पहने एक शख्स आता है और बंदर के बगल में बैठ जाता है. ऐसा लगता होता है कि वो शख्स तनाव में है और उसी को दिखाते हुए कई इशारे करता है. बंदर समझ जाता है कि शख्स मुश्किल समय से गुजर रहा है और मदद करने के लिए कहता है. बंदर उसकी पीठ थपथपाता है और उसकी गोद में सिर रखकर लेटने के लिए कहता है. वह शख्स मान जाता है.