गर्भवती महिला को थप्पड़ और लात मारी, देखें आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का क्या हुआ ?
Aug 10, 2022, 01:10 AM IST
पाकिस्तान में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर गर्भवती महिला को थप्पड़ और लात मार रहा है. पाकिस्तान में इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की. फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, पुलिस ने इस गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दिखता है कि महिला की सिक्योरिटी गार्ड के साथ किसी बात को लेकर बहस हो जाती है. इसके बाद गार्ड पहले जोरदार थप्पड़ मार कर महिला को नीचे गिरा देता है फिर इतने में भी मन नहीं भरता तो महिला को अपने जूतों से लात मारता है.