जब स्पेन के मैट्रो स्टेशन में फंस गई चोरी की गाड़ी, हालत देख हंसी नहीं रुकेगी!
Aug 25, 2022, 22:40 PM IST
स्पेन में एक चोरी की कार मैड्रिड के एक मेट्रो स्टेशन में फंस गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो मैड्रिड की आपात सेवा के ट्विटर हैंडल पर भी डाला गया है जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में दिखता है कि एक सफेद रंद की कार चोरी के बाद एक मैट्रो स्टेशन में फंस गई है और इसे सीढ़ियों से खींच कर ऊपर लाने की मशक्कत की जा रही है. मैड्रिड के फायरफाइटर्स ने कार को लोहे की ज़ंजीरों से बांध कर सीढ़ियों से उपर खींचा.