दूल्हे ने पहन ली `नोटों की चादर`, वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे!
Oct 21, 2022, 23:55 PM IST
ये वायरल क्लिप देखकर बहुत से लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. दूल्हा अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर खड़ा है. सबने एक बड़े से हार को थामा हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है. दरअसल, यह नोटों का हार उन मालाओं से बहुत ही ज्यादा बड़ा है, जिसे ज्यादातर दूल्हे पहनते हैं. सही में, ये हार इतना बड़ा है कि कुछ लोगों ने बोल दिया है कि भैया ये तो हार कम नोटों की चादर ज्यादा लग रही है.