बच्चों संग `ब्रह्मास्त्र` देखने आए थे ऋतिक रोशन, फैन की हरकत पर दिया ये रिएक्शन!
Sep 10, 2022, 23:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर ऋतिक रोशन अपने बेटों के साथ थिएटर से निकल रहे हैं. तभी अचानक एक फैन जबरदस्ती आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है. वो उनके बेटों को भी धक्का देता है, जिसे देख ऋतिक भड़क जाते हैं. फैन को फिर बॉडीगार्ड भी ऋतिक से दूर कर देता है और फिर ऋतिक दूर से ही शख्स को डांट लगाते हैं. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन अपने बेटों के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखकर निकल रहे थे, तभी एक फैन जबरदस्ती उनके साथ बिना उनकी इजाजत के सेल्फी लेने लगा.