क्यों अपने ही बॉडीगार्ड पर गुस्से से लाल हुईं शहनाज गिल, वजह देख तारीफ करेंगे!
Nov 19, 2022, 22:50 PM IST
एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने फैंस के लिए खुद के बॉडीगार्ड पर भड़कती नजर आ रही हैं. किसी इवेंट में शरीक हुई शहनाज के साथ वहां मौजूद फैंस सेल्फी ले रहे थे, लेकिन फैंस की भीड़ बढ़ता देख, शहनाज के बॉडीगार्ड फैंस को धक्का देने लगे, जिसे देख शहनाज नाराज हो गईं और अपने ही बॉडीगार्ड पर कुछ ऐसे नाराज हो गईं. देखिए ये वायरल हो रहा वीडियो.