फिल्म फेयर अवार्ड में तापसी की मीडिया से बहसबाजी, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस!
Sep 15, 2022, 10:05 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तापसी पन्नू हाथ जोड़कर मीडिया के एक कर्मचारी से कहती हैं, "सर सर आप होमवर्क करके आइए मुझसे सवाल पूछने से पहले. सर तो हूं नहीं मैं. पहले जेंडर ठीक कीजिए उसके बाद बात करिए. ठीक है". गौरतलब है कि जब मीडिया के एक कर्मचारी ने उन्हें 'सर' कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस को अच्छा नहीं लगा और गलत जेंडर से बुलाने पर मीडिया के कर्मचारी पर तापसी का गुस्सा फूट पड़ा