एयरहोस्टेस उमा मीनाक्षी का `छम्मा-छम्मा` डांस, वायरल हुआ वीडियो
Aug 27, 2022, 00:00 AM IST
एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी ने एक बार फिर से ऐसा डांस किया है, जिसने बरसात के मौसम में जैसे आग लगा दी है. अब उनका नया डांस वीडियो इंटरनेट पर कहर बरपा रहा है. उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म 'चाइना गेट' के जबरदस्त गाने 'छम्मा-छम्मा' पर अपने डांस का हुनर दिखाया है. इस वीडियो को उनके चाहने वाले जमकर देख रहे हैं. साथ ही साथ इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर रहे हैं.