एवलांच का भयानक मंजर, पर्वतारोही का ये अनुभव ही रोंगटे खड़े कर देगा!
Aug 17, 2022, 13:00 PM IST
सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो इस बात का गवाह है कि कैसे अपनी जान खतरे में डालकर एक पर्वतारोही ने अपना शौक पूरा किया. वीडियो में दरअसल एवलांच यानि हिमस्खलन का ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. यहां एक पर्वतारोही हिमस्खलन के बीच बुरी तरह फंसा हुआ, अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. पहाड़ से बर्फ ऐसे गिर रही है जैसे झरना बह रहा हो. सैकड़ों फीट ऊपर किसी तरह इस पर्वतारोही ने खुद को सुरक्षित रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि लेलैंड निस्की नाम के इस पर्वतारोही ने खुद इस हालात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.