खाने की तलाश में कार का दरवाजा खोल अंदर घुसा भालू, हो गया ये हाल!
Sep 10, 2022, 00:05 AM IST
इस वीडियो में भी भालू की समझदारी और सूझबूझ ही देखने को मिलती है. दरअसल, भालू खाने की तलाश में इंसानी बस्तियों में घुस जाता है और एक कार के अंदर घुसने की कोशिश करता है. कार का दरवाजा बंद होता है, लेकिन वह उसे खोल लेता है और अंदर घुस जाता है. हालांकि जब उसे कार के अंदर खाने के लिए कुछ नहीं मिलता तो वह चुपचाप बाहर निकल आता है और आगे बढ़ जाता है. वो तो गनीमत रहती है कि वह कार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता, वरना जानवरों का क्या भरोसा कि वो कब क्या कर बैठें.