भोजपुरी डांसर शिल्पी राघवानी पर चढ़ा `मैनु चढ़या डांस का भूत`, वीडियो वायरल
Sep 03, 2022, 00:05 AM IST
भोजपुरी डांसर शिल्पी राघवानी का एक और डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्लू सूट पहन मस्त अदाएं दिखाते हुए शिल्पी ने 'मैनु चढ़या डांस का भूत चढ़या' पर डांस करती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह उनके इस डांस के भी फैंस जैसे दीवाने हुए जा रहे हैं.