बाइक पर स्टंट कर रहा था, वीडियो में आगे हो गया खेल!
Sep 03, 2022, 22:30 PM IST
एक बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उसे तेज रफ्तार बाइक पर पूरा कंट्रोल छोड़कर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. ये शख्स अकेला बाइक पर आराम से बैठे हुए हैंडल तक नहीं पकड़ रहा और उसने पैर भी नीचे की बजाय ऊपर चढ़ाए हुए हैं, इस पर भी बाइक आसानी से चलती रहती है. भले ही उसके पास से गुजरने वाले दूसरी गाड़ियों में बैठे सवार उसे देख सहम जाते हैं. लेकिन इसी बीच किसी एक वाहन सवार ने इसका वीडियो शूट कर लिया, जो स्टंट दिखा रहे बाइक सवार से बात भी करते वीडियो में सुनाई पड़ रहा है. लेकिन आखिर में स्टंट दिखा रहे बाइक सवार का ध्यान सड़क पर से हटा और तभी अचानक एक बड़ी जीप में वो घुस जाता है.