Zoom डॉगी ने ऐसे की आतंकियों को पकड़ने में मदद, गोली लगने पर देखिए क्या किया?
Oct 12, 2022, 20:45 PM IST
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने असॉल्ड डॉग जूम को उस इलाके में भेज दिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे. सोमवार को सुबह जानकारी मिली की जूम घायल हो गया है. आतंकियों ने उसे दो गोली मारी. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि जख्मी होने के बावजूद जूम ने अपना मिशन जारी रखा. आतंकियों को पहचान कर उन पर हमला कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जूम अपने मिशन को अंजाम दे रहा है. जूम को आतंकियों को पकड़ने के लिए ट्रेन किया गया है.