मौत की घाटी का वीडियो वायरल, देखिए कैसे तपती घाटी में बह रहा अनोखा झरना
Sep 14, 2022, 07:55 AM IST
संयुक्त राज्य अमेरिका में तूफान के चलते हुई भारी वर्षा के बाद एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला. दुनिया के सबसे शुष्क और सबसे अधिक गर्म स्थान माने जाने वाले इस डेथ वैली एक खूबसूरत सा झरना देखने को मिल रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं. नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बीते रविवार फेसबुक पर लिखा है कि, शनिवार की दोपहर आए तूफान ने डेथ वैली नेशनल पार्क में भारी नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही नेशनल पार्क ने एक आश्चर्यजनक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पहाड़ी के नीचे कीचड़ से भरे झरने दिखाई दे रहे हैं.