विदेशी शेफ ने बनाया ‘चॉकलेटी त्रिशूल’,देखकर ही लोगों का सिर चकरा रहा!
Nov 19, 2022, 00:05 AM IST
वीडियो में एक पेस्ट्री शेफ ने चॉकलेट से त्रिशूल जैसी आकृति बना दी है. आपने हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ तो देखी ही होगी, जिसमें एक सेक्रेड ट्राइडेंट को दिखाया गया था. इस पेस्ट्री शेफ ने कुछ ऐसा ही चॉकलेटी त्रिशूल बनाया है, जो देखने में बिल्कुल ट्राइडेंट की तरह लग रहा है.