उल्टा लेटकर लड़की बजा रही पियानो, आप भी हो जाएंगे फैन
Oct 06, 2022, 07:45 AM IST
चीन के शीआन की शेन नाम की एक लड़की को दिखाया गया है. शेन वास्तव में बेंच पर उल्टा लेटते हुए पियानो बजा रही है. उसने सहजता से डॉल एंड बेयर डांसिंग गाना बजाया. ये वीडियो निश्चित रूप से आपको दंग कर रहा होगा. फिलहाल तो इस चीनी लड़की का उल्टे लेटकर पियानो बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.