प्यारा इशारा कर पानी मांगता बच्चा, वीडियो को आप बार-बार देखना चाहेंगे!
Sep 07, 2022, 23:45 PM IST
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्चा बड़ी मासूमियत से एक इशारा करके पानी मांग रहा है. बच्चे को ऐसा लगता है कि पानी ऐसे ही मांगा जाता है. बच्चे ने अपनी खुद का एक इशारा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वो अपनी मां के साथ संवाद करने के लिए करता है.