युवक का चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट!, हादसे को दे रहा न्योता!
Sep 07, 2022, 23:50 PM IST
राजस्थान के दौसा में हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर एक युवक बाइक पर स्टंट दिखाते नजर आया. कभी वह चलती बाइक में दोनों पांव एक तरफ करके बैठा हुआ नजर आया तो फिर हाथ छोड़कर बाइक ड्राइव करता दिखाई दिया. दौसा शहर के पास ही किसी ने इस युवक का वीडियो बना लिया.