देसी आंटी का हाहाकारी मुर्गा डांस, इंटरनेट पर गाड़ दिए झंडे!
Dec 07, 2022, 21:35 PM IST
आंटी का ये मुर्गा डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसे आप बार-बार देखने को मजबूर हो सकते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोई नागिन डांस करके छा जाता है, तो कोई मुर्गा डांसिंग के अजीबोगरीब स्टेप्स कर के एक अलग ही दुनिया के दिखाई पड़ते हैं