कुत्ते ने दिखाई ऐसी ड्राइविंग स्किल, अच्छे-अच्छों को आ जाए पसीना!
Sep 09, 2022, 01:35 AM IST
इज़रायल के जेरूसलम में एक शख्स ने अजीबोगरीब कांड कर दिया. उसने बीच सड़क पर कार की ड्राइविंग सीट पर डॉग को बिठा दिया और खुद आराम से उसके ड्राइव करने का वीडियो बनाता रहा. 35 साल का ये शख्स जेरूसलम के अरब विलेज Ein Naqquba का रहने वाला है. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद कुत्ते का मालिक अब मुसीबत में पड़ चुका है.