इस वीडियो को देख समझ जाएं, वरना जानवर दे सकता है `डरावना` सबक
Aug 23, 2022, 23:40 PM IST
इंटरनेट पर आपको ऐसे तमाम वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे इंसान को उसके बुरे कर्मों का फल मिलता है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बेवजह सड़क पर जा रहे एक कुत्ते को पत्थर फेंककर मारता है. लेकिन उसे ये पता नहीं था कि पलभर में ही उसे अपने कर्म का फल मिल जाएगा!