विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये वीडियो हो रहा वायरल, बेटे की बात पर लोग हंसने लगे!
Aug 17, 2022, 13:05 PM IST
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि वो 2021 में अमेरिका गए थे जब कोरोना महामारी के बीच फिर से फ्लाइट शुरू हुई थीं. उनका बेटा अमेरिका में ही रहता है. उन्होंने कहा, "बेटे ने कहा कि हम एक रेस्टोरेंट जा रहे हैं और उन्हें हमारा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. तो मैंने अपना फोन निकाला और उन्हें अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाया. मेरे बेटे ने अपने वॉलेट से एक कागज निकाला जोकि फोल्ड किया हुआ था और कहा कि यह मेरा सर्टिफिकेट है. विदेश मंत्री आगे कहते हैं कि मैंने उसके पेपर की तरफ देखा और खुद से कहा, ओके वो (अमेरिका) कहां और हम कहां हैं. जयशंकर की ये बात सुनकर सभी लोग ठहाके लगाकर ताली बजाने लगते हैं. दरअसल यहां पर विदेश मंत्री का इशारा भारत के कोविन ऐप की तरफ था. जयशंकर आगे कहते हैं कि कोविन ऐप का पूरा आइडिया ही यही है कि मेरी तरह आप सभी भी अपना फोन लेकर किसी भी जगह किसी भी तारीख पर जा सकते हैं और आपका काम हो जाएगा. वहीं अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए विदेश मंत्री कहते हैं कि भारत जैसा ये सिस्टम दुनिया के ज्यादातर देशों में नहीं हैं.